दीपावली पर्व पर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की बड़ी मांग

जौनपुर। दीपावली के मद्देनजर रखते हुए सभी छोटे बड़े बाजारों में देखा गया कि गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाओं की खरीदारी जोरों है। बाजार में मिठाई, मोमबत्तियां, पटाखे एवं लाई गट्टे, खिलौने तथा फलों की दुकानें सज गई हैं। बड़े धूमधाम के साथ दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। लोग शिवालयों, मंदिरों, तथा अपनी-अपनी व्यवसायों पर दीप मालाओं से सजाया गया है। बाजार में जगह-जगह दुकानों की भव्य सजावट तथा लोगों की भीड़ भाड़ , चहल-पहल से धूम मचा हुआ है। दूरदराज से लोग दीपावली पर जरूरतमंद चीजों को खरीदने के लिए आते जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ देखा गया कि विजयादशमी के दिन जितना भीड़ लगती है उससे दुगना भीड़ दीपावली पर रहता है। चौराहे पर जगह-जगह फूल बेचने वाले माली, मिट्टी से बनी दीए, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, मिठाईयां तथा गृह सज्जा की वस्तुएं धड़ल्ले से बिक रही हैं। वही बूढ़े, बच्चे, जवान पटाखे तथा मोमबत्ती खरीदते हुए नजर आए। चौराहे के नाके नाके पर देखा गया कि पुलिस प्रशासन ने भी अपनी पैनी नजर रखा हुआ है।  



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट