पिस्टल,चार जिंदा कारतूस व चोरी की कार के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी शहर में अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस बिक्री के लिए चोरी की कार लाने वाले आरोपी को भिवंडी अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक आपराधिक वारदातों में लिप्त युवक भिवंडी शहर में पिस्तौल बिक्री के लिए आने वाला है। इस प्रकार की जानकारी अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार को मिली थी। तदुपरांत उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड को दी भर उनके मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली,पुलिस कांस्टेबल शशिकांत यादव, सुनील गिरे, शब्बीर शेख, अमोल देसाई,सचिन जाधव,नितिन बैसाने,, रवींद्र सालुंके ने संदिग्ध व्यक्ति सिद्दीक अहमद मतीउर रहमान शेख (24) निवासी

सबेगांव, दिवा पूर्व, ठाणे की अंग तलाशी ली तो उसके पास से एक माउजर पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस मिले। जब उसे कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपी शेख ने बताया कि वह अपने साथी बाबू खान उर्फ बंगाली निवासी दिवा ठाणे की मदद से ठाणे बेलापुर रोड़ से एक इको कार चोरी किया है। सिद्दीकी अहमद मतीउर रहमान शेख के पास से कुल 5 लाख 54 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त किया गया है। और पिस्तौल प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया गया है। वही कार चोरी प्रकरण में रबाले पुलिस स्टेशन में गुनाह दाखिल होने की जानकारी भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस योगेश आव्हाड ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट