मेजर अरविंद कुमार ने देश के जवानों को दिलाया शपथ

जमुई से संवाददाता मनोज कुमार यादव की  रिपोर्ट 

जमुई ।। सोमवार को जवानों को शपथ दिलाते मैजर अरविंद कुमार । केंद्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर 2019 से दिनांक 02 नवंबर 2019 तक आयोजित सतर्कता सप्ताह एफ 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव स्थित केंप परिसर में केंप सुबेदार मैजर अरविन्द कुमार के नेतृत्व में मनाया गया । इस अवसर पर सुबैदार अरविंद कुमार के द्वारा केंप के सभी जवानों को शपथ दिलाई गई । जिसमे भ्रष्टाचार , भारत वर्ष की आर्थिक , राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में हो रही बड़ी बाधायों को समाप्त करना शामिल है । सुबेदार मैजर श्री अरविन्द कुमार ने उपस्थित सभी जवानों को शपथ दिलाते हुए कहा कि देश में हो रहे इन सभी बाधायों को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी नागरिकों , सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के सभी हित धारकों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है । उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे , ना किसी से रिस्वत लेंगे और ना ही किसी को रिस्वत देंगे ‌।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट