वाराणसी मे पुलिस टीम पर हमला, 29 ग्रामीण गिरफ्तार

वाराणसी ।। वाराणसी जिले के जंसा थाना अंतर्गत हरसोस गांव मे दो अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणो ने हमला कर दिया । इस सिलसिले मे 29 लोगो को गिरफ्तार किया गया है । जौनपुर अपराध शाखा की पुलिस टीम हत्या व लूट के मामले मे सोमवार रात दो कथित अपराधीयो राहुल और राजन को गिरफ्तार करने गयी थी । खबरो के मुताबिक ग्रामीणो ने मोटरसाइकिल सवार सब-इंस्पेक्टर और हवलदार को रोक लिया और उनकी पिटाई कर दी । खबरो मे बताया गया है कि पथराव मे रोहनिया थाने के इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी और दो हवलदार घायल हो गए । इस घटना के सिलसिले मे मंगलवार को 29 ग्रामीणो को गिरफ्तार किया गया और लगभग 27 लोगो को हिरासत मे लेकर हमले मे उनकी कथित भूमिका को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट