वाराणसी मे दिखा भैयादूज का उल्लास, भाइयो की लंबी उम्र के लिए बहनो ने कूटा गोधना

सेवापुरी ।। भाई बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व भैयादूज  मंगलवार को परंपरागत ढंग से मनाया गया । भाईयो की लंबी उम्र के लिए बहनो ने गोधना कूटा । बहनो ने पूजा पाठ कर भाई की लंबी उम्र की कामना की और श्राप से मुक्ति के लिए अपनी जीभ पर कांटा चुभोया । भाईयो की लंबी आयु और परिवार मे समृद्धि के लिए बहनो ने व्रत रखकर समूह मे साफ-सफाई के बाद सार्वजनिक जगहो पर गाय के गोबर से गोधन बनाया । इसके बाद उसमे बने आयु चक्र मे गोंद, भटकइया और अन्य पूजन सामग्री रखकर गोधन कूटा । भाई दूज की परंपरा कृष्णावतार से जुड़ी है । कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को बहने अपनी जीभ पर काटे चुभोती है ।भगवान् श्रीकृष्ण ने जब गोवर्धन पर्वत को उठाया था तो अनेक जीव जन्तु उसके नीचे शरण लिए थे। उस समय उनकी बहन सुभद्रा ने गोवर्धन पूजा किया और कृष्ण के लिए काटो को जीभ पर चुभोया और बोला था कि कभी अगर कुछ भी सोचा हो तो माफ करिएगा । आप ऐसे ही सभी की रक्षा करते है । कथा के अनुसार वही प्रचलन आज भी है। वाराणसी मे हर गाँव शहर मे भैया दूज की धूम रही । श्याम कुमार सोनबरसा संवाददाता के अनुसार भाई-बहनके स्नेह का प्रतीक पर्व भैया दूज पर्व मंगलवार परंपरागत ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच मनाया गया क्षेत्र  सोनबरसा, चौखंडी, गोराई, बड़ौरा, सेवापुरी आदि। इलाको मे बहनो ने एकत्र होकर घरो मे गाय के गोबर से भांट भांटिन, देवताओ व अन्य जीव जन्तुओ की आकृति बनाकर अन्न एव मिष्ठान माला फूल चढ़ाकर पूजा किया। बहनो ने अपने भाई के लिए सुख समृद्धि, सम्पन्नता एव दीर्घायु होने की कामना की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट