
गैस के रिसाव से पाँच मरे, एक घायल
- Hindi Samaachar
- Nov 02, 2019
- 260 views
सुल्तानपुर ।। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघरा पट्टी गांव में गैस रिसाव होने के कारण 6 लोगों की घायल हो गए। जबकि एक ब्यक्ति का उपचार दोस्तपुर सीएससी में चल रहा है। राम तीरथ पुत्र धनेश्वर निषाद के पुराने सीवर टैंक के पुनर्निर्माण के समय गैस पाइप न निकालने की वजह से जहरीली गैस के रिसाव होने के कारण बेहोश होकर सीवर टैंक में गिरने से मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर दोस्तपुर सीएससी ले जाया गया। जहां लोगों का उपचार के दौरान मौत हो गई ।मृतक राजेश निषाद पुत्र राम तीरथ उम्र 32 वर्ष, अशोक निषाद पुत्र राजीव लोकन उम्र 40 वर्ष, रविंद्र निषाद पुत्र बचई उम्र 25 वर्ष, मोहम्मद शरीफ अली बक्स उम्र 52 वर्ष निवासी गण कटघरा पट्टी थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर, रामकिशन पुत्र बब्बू निषाद 40 वर्ष निवासी सुरूवारपुर थाना महरुआ जनपद अंबेडकरनगर, विनोद निषाद पुत्र निर्मल उम्र 25 वर्ष निवासी कटघरा पट्टी घायल हो गए। जिसमें पांच ब्यक्तियो की मौत हो चुकी है।
रिपोर्टर