बदलापुर महोत्सव आज, सांस्कृतिक संध्या में जुटेंगे कई सितारे
- Hindi Samaachar
- Nov 04, 2019
- 217 views
जौनपुर ।। सल्तनत बहादुर इंटर कालेज मैदान में पांच नवंबर से दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आयोजन किया गया है।समारोह में केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए 50 स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही दो दिन चलने वाले सांस्कृतिक संध्या में कई दिग्गज सितारे शामिल होंगे।
यह जानकारी बदलापुर महोत्सव के आयोजक व विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने रविवार को नगर के होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। श्री मिश्र ने बताया कि पांच नवंबर को महोत्सव का उद्घाटन सुबह 10 बजे में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद डा.कृष्ण प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे।
अध्यक्षता प्रभारी मंत्री जनपद उपेंद्र तिवारी करेंगे। सायं काल सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कानून मंत्री बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी करेंगे। समापन समारोह में छह नवंबर को मुख्य अतिथि मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, सांसद मछलीशहर बीपी सरोज करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उड़ीसा का ओडिसी नृत्य, बुंदेलखंड का पाई नृत्य, आजमगढ़ का धोबी नृत्य, झारखंड का छाऊ नृत्य, सलमान एंड ग्रुप जौनपुर, विवेक वरदान जौनपुर, गोमती आरती, मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूलों की होली खेली जाएगी। वहीं लोकगीत गायक रितेश पांडेय, गायक मोहन राठौर, लोकगीत गायिका सूचिता पांडेय, कत्थक नृत्य पर्णिका श्रीवास्तव, स्टार प्लस फेम राधा श्रीवास्तव, भोजपुरी गायक दीपक त्रिपाठी आदि के कार्यक्रम होंगे।
रिपोर्टर