प्रदुषण का कहर- इंसान क्या अब तो भगवान् भी हुआ बेहद परेशान

सेवापुरी ।। आज के समय मे देश मे इतना ज्यादा प्रदूषण फैल गया है कि लोग हो या जानवर सबको सांस लेने मे मुश्किल हो रही है । वही देखा जाय तो सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए अनेक कार्य कर रही है । खबरो के मुताबिक इन दिनो उत्तर भारत खासकर दिल्ली व आसपास के क्षेत्रो के लोग भारी प्रदूषण की मार झेल रहे है । हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि सरकार ने लोगो को खुले मे ज्यादा देर तक घूमने से परहेज करने का निर्देश दिए है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे भी वायु प्रदूषण चरमसीमा पर पहुंच चुका है । जिससे लोग काफी परेशान है । खुले मे सांस लेना खतरे से खेलने के बराबर साबित हो रहा है । देखा जाए तो वाराणसी मे लोग प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहे है । लेकिन यहा दिलचस्प बात यह है कि इंसानो के साथ साथ भगवान् की प्रतिमाओ को भी मास्क पहना दिए गए है । वाराणसी के सिगरा मे काशी विद्यापीठ विद्यालय के नजदीक स्थित भगवान् शिव पार्वती के मंदिर मे स्थापित प्रतिमाओ को यहा के पुजारी और कुछ भक्तो ने मास्क पहना दिया है । समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविशंकर विश्वकर्मा ने भी शहर के मिसिर के पोखरा स्थित तारकेश्वर महादेवमंदिर मे शिवलिंग को भी मास्क पहना दिया  ऐसा करने उन्होंने बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले पर सरकार को घेरा और इसका विरोध किया । उन्होंने कहा कि हमारे लिए शिवलिंग सिर्फ मूर्ति मात्र नही है । हम बाबा शिव को सजीव मानते है । इसलिए उन्हे मास्क पहनाया है ।इस स्थिति के लिए उन्होंने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी आलोचना की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट