चार माह से मनापुर नलकूप के जले ट्रांसफार्मर की मरम्मत ना होने से नागरिको में रोष

भदोही ।। भदोही जनपद के सुरियावां ब्लाक मुख्यालय से 500 मीटर पर स्थित ग्राम मनापुर सरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर पिछले चार माह से जलने से किसानों की खेती सुख रही है, किसानों में तीब्र रोष है। गाव की सैकड़ो एकड़ खेतो की सिचाई का मात्र एक नलकूप मनापुर पर निर्भर है। गाव के नागरिकों ने विभाग व जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए मगर चार माह बीत गए ट्रांसफार्मर बदला नही जा सका है। 

गाव के नागरिक  ताड़कनाथ उपाध्याय, नाहक उपाध्याय, विजय कुमार सिंह, दिलीप प्रजापति, शोभई सरोज, जयराम प्रजापति, राजनाथ गौतम, कल्लू यादव, उमेश, राम प्यारे आदि ने गाव में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी  व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मनापुर नलकूप का ट्रांसफार्मर नया लगाने की मांग की है। जबकि सरकार घोषणा की है कि 24 घण्टे के अंदर ट्रांसफार्मर बदले जाय। किन्तु कोई सुनवाई नही हो रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट