तीसरी आंख में चोर कैद, अस्पताल से ६ लाख रुपये चोरी


भिवंडी ।। शहर के  कामतघर ,वऱालादेवी मंगल भवन परिसर में संचालित  निरामय अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों की वेतन रकम ५ लाख ८० हजार रुपये नगद अज्ञात चोर द्वारा कन्सल्टिंग टेबल के ड्रॉवर में से चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई हैं। इस घटना से परिसर में हड़कंप मचा हुआ है , अस्पताल में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी केेेमरे में कैद हो गई है जिस कारण चोर को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस प्रकार का विश्वास नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने व्यक्त किया है। 
        प्राप्त जानकारी के अनुसार कामतघर स्थित शिवानंद को.ऑपरेटिव सोसायटी में डॉ.नरेश म्हात्रे ,डॉ.भूपेश चिकणे ,डॉ. प्रसन्न म्हात्रे ,डॉ.समीन शेख आदि चार लोगों के भागीदारी में निरामय अस्पताल संचालित है । उक्त अस्पताल में  वार्ड बॉय ,नर्स तथा अन्य पांच तज्ञ डॉक्टर इस प्रकार कुल २४ लोग अस्पताल में कार्यरत हैं। १० नवंबर को महीने का वेतन का भुगतान करना है इसलिए डॉ.भूपेश चिकणे ने वेतन की रकम लिफाफे में  तैयार कर के कन्सल्टिंग टेबल के ड्रॉवर में रखा था।परंतु  सफेद पैंट ,शर्ट परिधान में २० वर्षीय अज्ञात चोर अस्पताल के कन्सल्टिंग रूम में प्रवेश कर टेबल के ड्रॉवर के लॉक डुप्लीकेट चाभी द्वारा खोलकर उसमें रखे हुए वेतन की रकम भरे हुए कागज का  लिफाफा लाल रंग की थैली में रखकर वेतन की रकम ५ लाख ८० हजार रुपया नगद चोरी कर फरार हो गया है.यह घटना के बाद वेतन वितरण करने के लिए ड्रॉवर में रखे पैसे निकालने के लिए डॉ. भूपेश चिकणे गये तो पता चला कि पैसा गायब है .उसके बाद इस घटना की जांच की गई तो पता चला कि अज्ञात चोर  कन्सल्टिंग रूम में  पैसे रखे लिफाफे लाल रंग की थैली में रखकर फरार हो गया है ऐसा सीसी टीवी कैमरे में दिखाई दिया है। उक्त चोरी की घटना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है.पुलिस ने उक्त  चोरी का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  एएसआय दिलीप दुधाडे कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट