गोपीगंज भदोही आदर्श कोतवाली क्षेत्र के अमवां में मैजिक बाइक टक्कर में पति पत्नी घायल

रिपोर्ट-नरेंद्र दुबे 

गोपीगंज, भदोही ।। आदर्श कोतवाली क्षेत्र के अमवां में मैजिक बाइक टक्कर में पति पत्नी घायल हो गए।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अहिमनपुर निवासी संदीप कुमार एंव पत्नी कृपा देवी यह दोनों अहिमनपुर से किसी शादी में आर्केस्ट्रा में काम करते है शामिल होने को जा रहे थे। अमवा के पास तीब्र गति से आ रही मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण पति घायल हो गए। हंड्रेड डायल के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत ठीक बताई जाती है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट