चाय बनाते समय मणहा नगदी समेत गहने व घर गृहस्ती के सामान जल कल राख

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज ।। भदोही थाना क्षेत्र के पूरे रघुनाथ गांव में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग से रिहायशी मड़हा समेत नगदी तथा गहने व घर गृहस्ती के पूरे सामान जलकर हुआ खाक। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास से आग पर को बुझाया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि बबलू बिंद पुत्र बेचूलाल बिंद बृहस्पतिवार को सुबह मड़हे में जिसमें उसका पूरा परिवार भी रहता था गैस सिलेंडर से जल रहे चूल्हे पर चाय बना रहे थे उसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसे देख घबराया पूरा परिवार मड़हे से बाहर निकल गया और कुछ ही पलों में मड़हा धू-धू कर जलने लगा और जब तक पास पड़ोस के लोग जल रहे मड़हेे और सिलेंडर के आग पर काबू पाते तब तक पूरा मड़हा जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित बबलू बिंद ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसका निर्माण कार्य भी चल रहा है और आवास का ₹70 हजार तथा ₹5000 और भी नगद उसके पत्नी का सोने का सिकरी, अंगूठी,पायल तथा समस्त घर गृहस्ती का सामान आग में जलकर स्वाहा हो गया वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुशील तिवारी तथा डायल हंड्रेड के लोगों ने दमकल कर्मियों को भी सूचना दी लेकिन दमकल के पहुंचते-पहुंचते मड़हा पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था वही एकल अभियान के ज्योति नारायण,रविंद्र यादव, लालजी यादव,नागेंद्र यादव समेत लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पीड़ित निहायत ही गरीब है जिला प्रशासन उसकी आर्थिक मदद करे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट