जिले में पहुंची टीम , लिया आधा दर्जन सड़कों का नमूना

देवरिया ।। पीडब्लूडी की सड़कों के जांच का जिम्मा संभाल रही टीम निर्धारित तिथि से एक दिन बाद जनपद में पहुंची। टीएसी (टेक्निकल ऑडिट टीम) के प्राविधिक परीक्षक राजीव कुमार ने सलेमपुर-लार, मझौली-मैरवा, लार-चनुकी, नवलपुर-लार मार्ग सहित निर्माण खडं व प्रांतीय खंड के आधा दर्जन से अधिक सड़कों की जांच की ।

निर्माण खंड व प्रांतीय खंड समेत आधा दर्जन से अधिक सड़कों की जांच की। जगह-जगह खुदाई कर लैब जांच के लिए नमूना संग्रह किया। सहयोगी के तौर पर स्थानीय जेई, एई व स्थानांतरित इंजीनियर भी मौजूद रहे। सुबह आठ बजे शुरू हुई जांच प्रक्रिया शाम तक चली। सूत्रों की मानें तो पुराने इंजीनियर काफी दिनों से टीएसी के संपर्क में थे। वह शासन की नजर में खुद को पाक-साफ साबित करने में एड़ी से चोटी लगाए हुए हैं। जांच प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 17 नवंबर होने के बावजूद एक दिन बाद 18 नवंबर को टीएसी का आना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। शासन ने टीएसी को अप्रैल 2017 से अगस्त 2019 के बीच पीडब्लूडी की ओर से बनाई गई सड़कों के जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवधि में निर्मित सभी सड़कों का ब्यौरा विभाग से पहले ही शासन को भेजा जा चुका है। इससे संबंधित अन्य कागजी कार्य डिवीजनों में पूर्ण कर लिए गए हैं। जांच में यह देखा जाएगा कि किस सड़क की लागत कितनी है और उसका भुगतान किन सड़कों पर किया गया है। स्थलीय जांच में सड़कों की गुणवत्ता समझने का भी प्रयास किया जाएगा। विभिन्न सड़कों के जांच की कार्रवाई 21 नवंबर तक चलेगी। अंतिम दिन कसया रोड से पिपरपांती बैकुंठपुर होकर बिहार बार्डर तक जाने वाली सड़क की जांच व नमूना संग्रह किया जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट