1 दिसम्बर प्रतिभा सम्मान समारोह व यादव महासम्मेलन के लिए किया गया जनसंपर्क

भदोही जनपद में अखिल भारतीय यादव महासंघ के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह और यादव महासम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने और स्वजाती विद्यार्थियों और अभिभावकों तथा सम्मानित लोगों से क्षेत्र का दौरा करके संपर्क किया गया आप को बता दे कि  दिनांक 01 दिसंबर 2019 दिन रविवार स्थान-- मार्डन पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरी भदोही में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भदोही जनपद में क्षेत्र में जन सम्पर्क करके आमंत्रित किया गया और समाज को विकास के लिए  प्रेरणा और मार्गदर्शन किया गया,समाज में बढ़ रही कुरीतियों के बारे में भी बताया गया और उनके विचारों को सुनकर सही दिशाओं की ओर  प्रेरित किया गया।

 भदोही जनपद के   कुढ़वा, दुर्गागंज, शेरपुर ,करनपुर छनौरा,कपूरीपुर,एकौनी,सुरियावा ,खरगपुर,महजुदा,भोरी, बहरैची,कस्तूरीपुर,मकनपुर मोढ़,बरमोहनी,दुमदुमा,पुरानी मोढ़,डुडवा,लागनबारी आदि गांवो में अखिल भारतीय यादव महासंघ के पदाधिकारी  संपर्क किये इस अवसर पर  राष्ट्रीय महासचिव (अखिल भारतीय यादव महासंघ)रामधर यादव"पंचू " संतलाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष सुरियावा,सर्वेश कुमार यादव युवा जिला अध्यक्ष भदोही आदि लोग उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट