
एम एम आरडीए तथा भुयारी गटर योजना ने भिवंडी शहर को खोदा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 26, 2019
- 466 views
भिवंडी।। ट्रैफिक जाम, रास्ता ब्लाक की समस्या।भिवंडी में तथाकथित ५२ रास्तों का सीमेंट कंक्रीट किया जा रहा हैं वही पर सीमेंट कंक्रीट रास्ते से पहले मनपा प्रशासन काई वर्षों से लंबित व विवादित पड़ा भुयारी गटर योजना टप्पा -२ अंर्तगत पूरे शहर के रास्तों को खोद कर ड्रेनेज पाईप डालने का कार्य प्रारम्भ किया हैं.जिसके फलस्वरूप पूरे शहर के छोटे बड़े रास्ते खुदे पड़े हैं. इन रास्तों में ट्रैफिक जाम की समस्या तथा रास्ते ब्लाक होने से शहर वासियो में भिवंडी मनपा प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हैं.एम एम आरडीए के घटिया सीमेंट कंक्रीट तथा अधूरे पड़े सड़कों पर जहां आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं वही पर भुयारी गटर योजना के अंर्तगत खोदे गये सड़कों का चलना दुर्भर हो गया हैं.भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा रास्तों का दुरुस्तीकरण नही किये जाने तथा भुयारी गटर योजना अंर्तगत किये जा रहे कामों को पूर्व योजना तैयार नहीं किये जाने से ट्रैफिक की घोर समस्या पैदा हो गयी हैं. धामणकर नाका ,भिवंडी कालेज रोड़, मानसरोवर रोड़, कल्याण रोड़, कामतघर रोड़, अशोक नगर रेड , नागांव रोड़ ,शांतिनगर रोड़ आदि रास्तों पर विद्यार्थियों तथा बुजुर्ग का चलना दुर्भर हो गया हैं.इसके साथ ही आये दिन इन्हीं सड़कों पर वाहन गड्ढों में फंस जा रहे हैं.नागरिकों ने ट्रैफिक पुलिस तथा मनपा प्रशासन को लिखित निवेदन पत्र कर मांग किया हैं कि रास्तों के दुरुस्ती करण किया जायें. तथा ट्रैफिक समस्या से निजात पाने हेतु ट्रैफिक वार्डन की नियुक्ति किया जायें. किन्तु मनपा प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाने के कारण नागरिकों में मनपा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हैं.धामणकर नाका भिवंडी महाविद्यालय से वन्हालादेवी , कामतघर रोड के मुख्य मार्ग पर स्कूल, कालेज, पोस्ट आँफिस , बैंक आदि कार्यालय तथा रहिवासी इमारतें हैं प्रत्येक दिन सुबह शाम इसी रोड़ पर विद्यार्थियों का आवागमन रहता हैं इसके साथ ही रोड़ से भिवंडी मनपा के पानी टैंकरों का आना जाना लगा रहता हैं. स्कूल की छुट्टी के समय भीड़ ज्यादा हो जाती हैं, इसी रोड़ पर भुयारी गटर योजना अंर्तगत सड़क की खुदाई की गयी हैं किन्तु भष्ट्र कार्यभार के कारण भुयारी गटर योजना अंर्तगत खोदा गयी सड़क की मरम्मत नही होने के कारण विद्यार्थियों तथा वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं जिसकी मरम्मत करने की मांग नागरिकों द्वारा मनपा प्रशासन से की गयी है
रिपोर्टर