
तलाक सुदा पत्नी ने पति ने किया जानलेवा हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2019
- 468 views
भिवंडी ।। शहर में महिलाओं के प्रति अपराध में दिनोदिन बढोत्तरी हो रही हैं. वही पर हत्या. बलात्कार ,छेड़छाड़ की अनेक घटनाएं दररोज घट रही हैं. शहर पुलिस स्टेशन में तलाक शुद्धा पत्नी के चरित्र पर शंका कर पूर्व पति ने कैंची से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया.जिसमें तलाक शुद्धा पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजनो द्वारा पूर्व पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा गया हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत नेहरू नगर ,नबी बस्ती कासीम साहेब पटेल (३२) अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका कर तलाक दे दिया था. तलाक शुद्धा पत्नी अपने मायके में रहकर कपड़े सिलाई कर अपना जीवन निर्वाह करती है.मंगलवार के दिन कासीम साहेब पटेल ने अपने तलाक शुद्धा पत्नी के घर आया.उस समय तलाक़ शुद्धा पत्नी कपड़े सिलने का काम कर रही थी.पत्नी के चरित्र पर शंका किये कासिम ने कहा कि '' तू माझी झाली नाहीस तर मी तुला कोणाचीच होऊ देणार नाही''। मशीन पर रखा कपड़े काटने वाली कैंची से तलाक शुद्धा पत्नी के सिर , पेट तथा हाथों पर प्राण घातक हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिसे उपचार हेतु परिजनो ने अस्पताल में भर्ती करवाया हैं.वही पर पीड़ित महिला की माॅ आशा कादीर शेख (४५) ने शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया हैं ंशहर पुलिस ने कासीम शेख के खिलाफ भादंविसं कलम ३०७ प्रमाणे गुनाह दाखल कर गिरफ्तार किया हैं इस घटना की जांच पुलिस निरीक्षक नितीन पाटील कर रहे हैं ।
रिपोर्टर