फास्फेटिक खाद के मूल्य में कमी होने से किसानों को मिली बडी राहत

हरहुआ ।। सरकार द्वारा फास्फेटिक खाद के मूल्य में पचास रूपये प्रति बोरी कमी किये जाने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं ।

एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने बताया कि डीएपी की पचास किलो की बोरी अब 1200 की बजाय 1150 रूपये में मिलेगी ।इसी तरह एनपीके 10:26:26 की कीमत 1090 तथा एनपीके 12:32:16 की कीमत 1100 रुपये हो गई है ।उन्होंने बताया कि ये कीमतें रविवार 1 दिसम्बर से प्रभावी हो गई है ।सहायक आयुक्त सहकारिता वाराणसी वी के सिंह के आदेश के क्रम में सभी सहकारी समितियों के सचिवों को फास्फेटिक खाद के मूल्य में कमी की सूचना से अवगत करा दिया गया है ।

एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने क्षेत्रीय किसानों से अपील किया है कि कहीं भी निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य पर खाद बिक्री की शिकायत हो तो उन्हें  खंड विकास अधिकारी हरहुआ के कार्यालय में सूचित करें ताकि तत्काल प्रभाव पर कार्यवाही किया जाय।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट