विकास खण्ड के अधिकारियों ने  गोवंश आश्रय केन्द्र खोलने को लेकर कि बैठक

 हरहुआ ।। विकास खंड सभागार में आज पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायको तथा रोजगार सेवकों की  बैठक सम्पन्न हुई।

खंड विकास अधिकारी  धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी  ने मनरेगा में 46 तालाबों की स्वीकृति जारी होने के बावजूद मात्र 9 तालाबों पर कार्य प्रारंभ होने को गंभीरता से लिया गया। सभी सचिवों और तकनीकी सहायको को तत्काल कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये । 

विकास खंड के कुल 96 ग्राम पंचायतों  में मात्र 30 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य चलने तथा पूरे विकास खंड में मात्र 231 श्रमिकों के ही कार्य में लगे होने पर नाराजगी व्यक्त जताई। वहीं  खंड विकास अधिकारी ने सचिवों को जम कर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि लक्ष्य की पूर्ति न होने की दशा में दोषी कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । गोवंश आश्रय केन्द्र निर्माण हेतु जिन पंचायत सचिवों ने अभी स्थल का चयन नहीं किया है, उन्हें दो दिन के भीतर चयन करके निर्माण कार्य तत्काल शुरू  कराने के लिए निर्देशित किया गया ।

अपूर्ण आवासों को पूर्ण न करने वाले लाभार्थियों से धनराशि की वसूली हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए । बैठक में एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ आईएसबी अरविंद सिंह,एपीओ मनरेगा दिलीप दूबे, एडीओ कृषि कृष्णपाल सिंह, लेखाकार सौमित्र दास, आवास लिपिक शेर सिंह, चंद्रभान सिंह, संजय गुप्ता, हरवंश सिंह, सुयश श्रीवास्तव, आकाश साहनी, हिना पांडेय समेत सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक तथा रोजगार सेवक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट