दुकान में चोरी से परेशान दुकानदार ने किया आत्महत्या

वाराणसी । गाजीपुर जिले के गांव निवासी दुकानदार ने गुरुवार दोपहर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की माने तो बीते दिनों दुकान से 14 हजार की चोरी होने के बाद से वह काफी परेशान रहता था। फांसी लगाने से पहले उसने पुलिस से चोर के संबंध में मोबाइल से बात की और उसे पकड़ने का आग्रह भी किया था।

करंडा थाना क्षेत्र के  रामपुरमांझा निवासी हरिनारायण सिंह उर्फ मुन्ना (55) पुत्र स्व. श्रीराम सिंह गांव में खेती के साथ घर में जनरल स्टोर चलाते थे। गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे उन्होंने मकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में छत की कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। काफी देर नीचे नहीं आने पर घरवाले ऊपर गए तो उन्हें फांसी पर लटकता देख चीख-पुकार मच गई। लोगों के रोने की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। पुलिस पहुंची तो घरवालों ने लाश को देने से मना कर दिया। बाद में काफी समझानेे के बाद शव को पुलिस कब्जे में ले पाई। परिवार वालों के मुताबिक हरिनारायण सिंह के जनरल स्टोर में 14 जुलाई को14 हजार रुपये चोरी हो गए थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। इस घटना से वे परेशान रहते थे। दिन में 11 बजे उन्होंने थानाध्यक्ष को फोन कर किसी व्यक्ति पर चोरी का संदेह जताते हुए उनसे कार्रवाई की बात कही थी।एसओ त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि सुबह हरिनारायण सिंह ने फोन किया था और एक व्यक्ति की चोरी का संदेह व्यक्त कर रहे थे। मैने उनसे कहा था कि मैं कोर्ट जा रहा हूं।कोर्ट का काम खत्म करने के बाद आऊंगा और मामले की जांच-पड़ताल करूंगा। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी हृदयानंद सिंह ने बताया कि मामले मेरे संज्ञान में है। जांच-पड़ताल कराई जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट