डायट रामपुर कारखाना के अन्तर्गत संचालित एक्सिलरेटेड लर्निग कैम्प का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

देवरिया ।। जिलाधिकारी अमित किशोर ने रामपुर कारखाना डायट परिसर अन्तर्गत संचालित एक्सिलरेटेड लर्निंग कैम्प का निरीक्षण किया। आये कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश के साथ संचालित भवन को अपग्रेड करने का निर्देश देते हुए इसके तहत कराये जाने वाले कार्यो का आगणन प्रस्ताव तैयार कर अधिशासी अभियंता आर0ई0एस को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि यहां पढ रहे बच्चो को हर सुख सुविधा उपलब्ध हो इसमें किसी प्रकार की कोताही कदापि नही होनी चाहिये।

जिलाधिकारी श्री किशोर ने इस लर्निंग कैम्प के भवन के प्लास्टर व टूटी फुटी बाउन्ड्री को सुदृढ किये जाने, फर्निचर व मैट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने डाईनिंग हाल को देखा, बच्चो से बातचीत भी किया। उन्होने डायनिंग हाल को आदर्श रुप दिये जाने को कहा। अधिशासी अधिकारी रामपुर कारखाना रामदुलारे यादव को साफ-सफाई व फागिंग कराये जाने को कहा। शौचालय एवं परिसर आदि की सफाई तत्कालिक रुप से कराये जाने का निर्देश ई0ओ0 को दिया। बिजली, जनरेटर, पलम्बरिंग कार्य एवं भवन की पेटिंग का स्टीमेट तैयार कर कराये जाने को कहा।

जिलाधिकारी ने इस दौरान रामपुर कारखाना के थानाध्यक्ष को इस परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने तथा नियमित रुप से सिपाहियों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा को चाकचैबंद रखने को कहा। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को यहां कैम्प लगाकर बच्चो का चेकअप कराने का निर्देश दिया। इस लर्निंग कैम्प में कुल 86 मुक व दृष्टिबाधित बच्चे/बच्चियां उपस्थित रही, जिसमें 59 मुक तथा 27 दृष्टिबाधित बच्चे/बच्चियां सम्मिलित रहे।  

निरीक्षण के समय डायट प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव, अधिशासी अभियंता आर0ई0एस0, समन्वयक ज्ञानेन्द्र सिंह डी0पी0एम0 स्वास्थ्य राजेश कुमार गुप्ता व बेसिक शिक्षा से संबंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट