टेंगरा मोड़ बालू मंडी में छापा से मचा हड़कम्प

वाराणसी ।। एसडीएम सदर के नेतृत्व में टेंगरा मोड़ बालू मंडी में आज छापेमारी हुई जिससे वहां हड़कम्प मचा गया। आज चले अभियान के दौरान 1 दर्जन से अधिक ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया । इलाके में अवैध अतिक्रमण सड़क पर गिरे बालू आदि को भी हटाया गया। इस दौरान सीओ कोतवाली बृजनंदन राय, खनन अधिकारी एसके परमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट