महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर में परिसर प्रतिनिधि के चुनाव हेतु भौतिक सत्यापन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

वाराणसी ।। रोहनिया  गंगापुर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर में  रविवार को परिसर प्रतिनिधि के चुनाव हेतु भौतिक सत्यापन प्रक्रिया हुई। शनिवार को कुल 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। चुनाव अधिकारी प्रो सभाजीत यादव ने बताया 3 प्रत्याशियों अमन सिंह बीकॉम तृतीय वर्ष, अंकिता तिवारी बीएफए चतुर्थ वर्ष एवं बृजेश शर्मा बीए तृतीय वर्ष ने अपने प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन कराया। प्रत्याशी अभिषेक भारद्वाज बीए द्वितीय वर्ष अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु उपस्थित नही हुए। सहायक चुनाव अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने प्रत्याशियों के प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से लेकर 12 बजे तक चली। तत्पश्चात 12 बजे से लेकर 2 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हुई। जिसमें किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। 

इस दौरान एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह उपस्थित रही। सहायक चुनाव अधिकारी डॉ बंशीधर पांडेय ने बताया की विश्वविद्यालय प्रशासन की सक्रियता के कारण सत्यापन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हुई। लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट में वर्णित प्रावधानों का जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन किया गया जिसके कारण प्रत्याशी जुलूस निकालने में असमर्थ रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट