थप्पड़ का मामला लेकर पहुचे पन्ना मुसहर एसपी दरबार

सुरियावां ।। सुरियावां क्ष्रेत्र के महजुदा निवासी पन्ना मुसहर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रार्थना पत्र देकर न्याय का गुहार लगाया है पन्ना मुसहर ने कहा कि सर्विस सेंटर पर 20 रुपये की जगह हमने 30 रुपये मांगा तो महदेपुर निवासी प्रदीप यादव ने थप्पड़ मार दिया और कहा मुझसे कोई जल्दी पैसा नही मांगता है कोई कुछ हमारा बिगाड़ नही सकता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट