एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने किया मुस्लिम बस्तियों का दौरा शांति कायम रखने हेतु किया अपील

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोट

 वाराणसी रोहनिया ।। नागरिकता कानून के खिलाफ मऊ में हिंसक प्रदर्शन को लेकर एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के राजातालाब के रानी बाजार,बीरभानपुर ,मोहनसराय, कुंडरिया, बेनीपुर, कल्लीपुर,हरसोस काशीपुर शहंशाहपुर चंदापुर ,जनसा नई बस्ती सतनपुर इत्यादि गांव के मुस्लिम बस्तियो का दौरा किया ।जिसके दौरान मुस्लिम बस्ती में घर घर जाकर मुस्लिम पुरुषों तथा महिलाओं व बच्चों को हिंदू भाइयों के प्रति आपस में भाईचारा तथा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अपील की। और कहा कि किसी के बहकावे में न आये तथा अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट