अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप

वाराणसी घनश्याम गुप्ता की रिपोर्ट

वाराणसी ।।  बड़ागांव थाना क्षेत्र के बडागाँव अनेई मार्ग पर नटवां गांव के पास स्थित पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। 

      जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे गांगकला गांव के किसान पशु चराने के लिए पुलिया की तरफ गये थे। वहां पुल के नीचे पानी में पड़ी लाश को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में राहगीर और ग्रामीण एकत्रित हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को बाहर निकालकर छानबीन शुरू कर दिया। मृतक के नाक से खुन निकला हुआ था और उसके हाथ की उंगलियां सफेद होकर अकड़ गयी थी। मृतक नीले रंग जींस गका पैंट और धारीदार पुरी बांह का रेडिमेड स्वेटर पहने हुए था। उपस्थित लोगो में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी वही कुछ लोगों का कहना था कि मृतक नशे की हालत में पुल से गिर गया है। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष बड़ागांव संजय कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के पास से किसी प्रकार का आई डी प्रुफ नही मिला है मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट