कड़ाके की ठंड मे अलाव ने दी ग्रामीणों को राहत

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता की रिपोर्ट

वाराणसी ।। बड़ागांव ठंड का मौसम अब पूरे रौ मे आ चुका है।गलन व सर्द हवाओं से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।स्थिति यह है की सुबह व शाम लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं।कही सीवान व खलीयान मे खेती बारी का कार्य  प्रभावित हो रहा है। तो कही ठंड के कारण लोग सुबह घरो से निकलने से बच रहे है।वही खुद को गर्म रखने के लिये लोग आग व अलाव का सहारा ले रहे है।विदित हो की इस समय ग्रामीण क्षेत्रों मे कड़ाके की ठंड पड रही है।जिला प्रशासन के तरफ से किसी भी चौराहे पर किसी भी प्रकार की अलाव जलाने की व्यवस्था नही की गयी है । यह दुर्दशा व गलन को देखते हुये  आदर्श ग्रुप समाज सेवी संस्था द्वारा बसनी बडागाँव मूलगंज चौराहा कोइरीपुर मोड़ भट्ठा सहित तमाम जगहों पर संस्था द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई जिसको ग्रामीणों ने खूब सराहा और कहा कि इस ठंड के मौसम में यह अलाव किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। अलाव की व्यवस्था संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार पटेल प्रदीप कुमार पटेल सुरेंद्र श्रीवास्तव मारकंडेय महादेव व दिनेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट