भूअभिलेख में समिति का नाम दर्ज कराने के निर्देश

हरहुआ ।। जिला सहकारी बैंक वाराणसी की आयर शाखा में आज सभी सचिवों की बैठक लेते हुए एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि जिन समितियो के नाम भूअभिलेख में दर्ज नहीं है वे अपने ग्राम प्रधान से संपर्क करके भूमिप्रबंधन समिति का प्रस्ताव कराना सुनिश्चित करें बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर हरहुआ के सचिव भोलानाथ शर्मा का वेतन रोकने का निर्देश दिया ।

 खराब वसूली के लिए आयर,हरहुआ  और गोसाईपुर के सचिवों को चेतावनी देते लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्देशित किया एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने सभी सचिवों को समिति में नये सदस्य बनाने के लिए लक्ष्य का भी आवंटन किया वसूली के लिए  निर्देशित किया गया कि जो भी बकायेदार अध्यक्ष, प्रधान, डायरेक्टर, कोटेदार, सरकारी कर्मचारी   या असलहाधारी हैं, उनको नोटिस जारी करके उनके विरुद्ध  विधिसंगत कार्रवाई  सुनिश्चित की जाये। बैठक में शाखा प्रबंधक मनीष नायक, ऋषि कुमार सिंह सचिव, दुर्गा प्रसाद मिश्र, अरविंद दूबे,अभय कुमार सिंह , दयाशंकर, अजीत पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट