हरहुआ पुलिस ने किया 8लोगो का चालान

हरहुआ ।। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत हरहुआ में निर्मित फ्लाई ब्रिज के ऊपर पार्किंग क्षेत्र में आये दिन शराबियों द्वारा शराब पीना,पास -पड़ोस के घरों पर खाली बोतलें फेकने ,फब्तियां व् अश्लील हरकतों की शिकायतों से पुलिस आजिज आ चुकी थी।बीती रात हरहुआ चौकी प्रभारी अनुराग मिश्रा मय पुलिस बल के साथ पहुंचकर 8 लोगो को शराब पीकर तेज स्पीकर बजाकर डांस करने से यातायात को बाधित व् अशांति को लेकर 290 के तहत चालान किया।जिसमे सतीश क्षत्रिय,विक्की कुमार ,रिदित सिंघल,अंकित साहनी, विशाल, मिलन केशरी,उदित मेहरा व् राहुल शर्मा सभी शहर से चारपहिया वाहन के साथ पकड़े गए। बाद में मुचलके पर छोड़े गए। पुलिस की इस कार्यवाही से स्थानीय हरहुआ वासियों ने सन्तोष जताई और भविष्य में पुनः न होने पर कड़ाई करने का निवेदन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट