राजातालाब में चालीस पिलर का फ्लाईओवर बनाने हेतु राजातालाब एसडीएम को मांग पत्र सौपा

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

रोहनिया ।। राजातालाब में ग्रामीणों को जाम और हादसों से बचाने के लिए चालीस पिलर के फ्लाईओवर की मांग के हस्ताक्षर अभियान से हजारों लोग जुड़ चुके हैं। जनसमर्थन मिलने के बाद स्थानीय निवासियों, व्यापारियों ने सोमवार को एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह को पांच पिलर के अंडरपास की जगह पर चालीस पिलर का फ्लाईओवर की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर आज की तारीख में राजातालाब की सबसे बड़ी और अहम जरूरत है। इसके लिए केन्द्र सरकार के तंत्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को अपनी-अपनी भूमिका संवेदनशीलता के साथ निभाते हुए तत्परता दिखाने की जरूरत है। राज्य सरकार के अधिकारी भूमि अधिग्रहण के पेंच को जल्द से जल्द सुलझाए और एनएचएआई के अधिकारी निर्माण पर फोकस करें तो राजातालाब को जाम और हादसों से जल्द मुक्ति मिल सकेगी।

एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्रवासियों की बात सरकार और प्रशासन तक पहुंचायेंगे। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान कचनार विजय पटेल, व्यापारी नेता दिनेश सिंह यादव, अधिवक्ता हरि ओम दुबे, मंगला प्रसाद, विकास गुप्ता, सुनिल पटेल, दीपक गुप्ता, विष्णु मोदनवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट