भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर जनपद में किसान सम्मान दिवस का आयोजन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

वाराणसी ।। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर सोमवार को किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषि भवन, कलेक्ट्री फार्म, वाराणसी पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक रोहनियॉं सुरेन्द्र नारायण सिंह रहे। कार्यक्रम में डा0 राजीव कुमार उप कृषि निदेशक, सुभाष मौर्य जिला कृषि अधिकारी, अमित मिश्रा भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, यू0बी0आई, मृदा सर्वेक्षण अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं जनपद के प्रगतिशील कृषक तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा स्व0 श्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उप कृषि निदेशक डा0 राजीव कुमार द्वारा किसान सम्मान दिवस एवं कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। बताया गया कि इस कार्यक्रम में कृषि एवं उससे सम्बन्धित अन्य क्षेत्र यथा पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को पुरस्कृत किया जाता है। जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता द्वारा बागवानी, सब्जी एवं मधुमक्खी पालन के साथ-साथ उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में वृहद रूप से बताया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह द्वारा कृषकों के उत्थान के लिए किये गये कार्यों के बारे में बताया गया। साथ ही कृषकों से जैविक खेती करने एवं फसलों में फेरोमैनट्रेप लगाने एवं उससे लाभ के बारे में बताया गया। कृषकों को बताया गया कि जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा उत्पाद किये जा रहे सब्जियों के निर्यात विदेशों में किया जा रहा है, जिससे कृषकों को अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। इसलिए कृषक भाई कृषि के साथ-साथ पेस्टिसाइड फ्री सब्जियों का उत्पादन करें, जिससे आय में वृद्धि होगी। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा0 संजीत कुमार द्वारा रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर जैविक खेती के बारे में कृषकों को बताया गया साथ ही मृदा परीक्षण कराने तथा केन्द्र द्वारा कृषकों के हितों में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबन्धक, जिला अग्रणी बैंक द्वारा कृषकों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने एवं फसल बीमा कराने तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में कृषकों को बताया गया ।

प्रगतिशील कृषक मोखन लाल वर्मा, पिण्डरा एवं जितेन्द्र पाण्डेय द्वारा उपस्थित अन्य कृषकों को अपने अनुभवों को साझा किया गया। शुभम पाण्डेय जयरामपुर चिरईगॉंव द्वारा मधुमक्खी पालन एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। बताया गया कि किसान भाई मधुमक्खी पालन अवश्य करें, मधुमक्खियों एक फसल से दूसरे फसल पर बैठकर लगभग डेढ़ गुना पैदावार बढ़ाती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं विभिन्न विभागों तथा निजी संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाकर कृषकों को कृषि की नवीनतम जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में कृषि एवं मत्स्य पालन, सब्जी की खेती, मधुमक्खी, मुर्गी पालन एवं पशुपालन करने वाले कुल 30 कृषकों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः रू0-7000, 5000, प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र विधायक के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। अन्त में विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह द्वारा भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा कृषकों के हित में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में वृहद रूप से बताते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट