रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का क्षत विक्षत शव

सुरियावां ।। सुरियावां थाना क्षेत्र के कुसौड़ा गांव प्रदीप कुमार सरोज उर्फ पप्पू पासी पुत्र  हीरालाल सरोज उम्र 40 वर्ष सुरियावां रेलवे की पूर्वी फाटक से 200 मीटर पूरब में ट्रेन से कटकर क्षत-विक्षत शव मिला। सुबह कुछ लोग सोच के लिए जा रहे थे क्यों आप अक्षत बिचक सब को देख कर दे पुलिस को सूचना दी मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रेलवे स्टेशन ले आए जहां पर लोगों द्वारा उसकी शिनाख्त प्रदीप कुमार सरोज पप्पू पासी के रूप में की तथा उनके परिवार को सूचना दिया गया परिवार के लोगों ने बताया कि पप्पू आज सुबह 5:00 बजे घर से उठा और शौच के लिए घर से बाहर निकला पप्पू के तीन लड़के हैं। वह मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था।पप्पू के मौत का समाचार सुनकर परिवार के लोग काफी सदमे में है वही पत्नी दहाड़े मारकर रो रो कर बुरा हाल है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट