छात्र-छात्राओं ने जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को किया जागरूक

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। रोहनिया जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सेवायोजना कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व डॉक्टर कृपा शंकर सिंह के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ दरेखू स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर हम दो हमारे दो जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हम दो हमारे दो जनसंख्या नियंत्रण के प्रति अपने अपने विचारों को व्यक्त कर लोगों  को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जानकारी दिया।वही कार्यक्रम की शुरुआत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा स्मृति गुप्ता व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा तूहीना सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया।और छात्र छात्राओं के अलावा वहां पर मौजूद अन्य लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में बताकर उनसे अपील किया कि आप भी अपने अगल-बगल जनसंख्या नियंत्रण के बारे में बताएं और समझाएं कार्यक्रम में सम्मिलित दिलीप कुमार,स्मृति गुप्ता,शिवानी सिंह,शिवांगी,ममता,मनीषा,तुहीना सिंह,श्वेता पांडे,शिवांगी पांडे,अमन पांडे,अजय,देवेश चतुर्वेदी,कुसुम मिश्रा,मनीषा,लक्ष्मी मौर्या आदि छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट