 
                                                                                    
                                    पीएम मोदी के प्रस्तावित सांसद आदर्श गांव की सड़क खस्ताहाल
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jul 22, 2018
- 506 views
वाराणसी (मनीष मंगलम) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौथे सासंद आदर्श गांव के रूप में डोमरी गांव प्रस्तावित है। इस गांव के चयन के साथ ही जिला प्रशासन ने जनता की मांग पर सड़कें बनवाने का निर्देश दिया। लेकिन संभावित विभाग ने जो काम किया उसका नतीजा यह है कि आज पैदल चलने काबिल भी नहीं रही वह सड़क। दो पहिया वाहन चालकों का तो उधर से जाने का मतलब दुर्घटना को दावत देने जैसा है। लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं।

 
                         
                         
                                                                                 
                                                                                 
                                                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
रिपोर्टर