डीएम एसपी द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से 70 मुसहर परिवारों को कम्बल शाल व स्वेटर वितरित

खेतासराय जौनपुर ।। वृहस्पतिवार की दोपहर क्षेत्र के बादशाही स्थित फुरकानिया स्कूल परिसर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सँयुक्त रूप से 70 मुसहर परिवारों को कम्बल शाल व बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया ।इस मौके पर सहभोज का भी आयोजन किया गया ।जिलाधिकारी ने मुसहर समाज के कक्षा 2 के एक छात्र से परिचय पूछने के बाद उसे मुख्य अतिथि की कुर्सी पर बैठाल कर सम्मानित किया ।

वृहस्पतिवार को दिन में करीब 2 बजे जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पहुंचे जिलाधिकारी ने सबसे पहले गावं के सरकारी प्राथमिक स्कूल केकक्षा 2  के  एक छात्र सुजीत कुमार  से 20 का पहाड़ा पूछकर उसे मुख्य अतिथि की कुर्सी पर बैठाल दिया ।   मुसहर समाज की छात्रा से शैलजा से कविता सुनी ।भोजपुरी गायक रविन्द्र ज्योति ने जब याद आए बचपन की सब फीका फीका लगे गीत पढ़ा ।स्थानीय कलाकार शिवकांत यादव ने भी आंतकवाद के खिलाफ गीत प्रस्तुत किया ।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि बच्चो में प्रतिभा छिपी होती है ।अभिभावक उनकी अच्छी परवरिश करे ताकि उसमे निखार आ सके ।इस मौके पर मुख्य रूप से  पत्रकार राज कुमार सिंह  एस डी एम राजेश वर्मा बी डी ओ अनुराग राय    मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह ग्राम प्रधान संजय विश्वकर्मा आनन्द बरनवाल अमलेंद्र गुप्ता संजीव गुप्त जगदम्बा पांडेय  ममता गुप्ता  सुशील सिह अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे ।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट