भाजपा सरकार जाति व धर्म मे लडाकर देश को कमजोर कर रही है

जौनपुर-  रविवार को मल्हनी वि.ख.बक्शा के आनंद बाल शिक्षा निकेतन नौपेडवा और वि.स.के वि.ख.सिकरारा के सेक्टर व बुथ प्रभारियों की समीक्षा बैठकर "बाबा जगरूप उ०मा०वि०लालाबाजार" मे आयोजित कि जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे सम्मिलित मल्हनी के विधायक व पुर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने उपस्थित बुथ एवं सेक्टर अध्यक्षों का जमकर उत्साहवर्धन किया और सभी लोगो को अपना बुथ जितने के लिए प्रशिक्षण भी दिया और डबल इंजन की सरकार की नाकामियों को चौपाल के माध्यम से जन जन तक पहुचाने की जिम्मेदारी भी बुथ एवं सेक्टर अध्यक्षो को दिये और 2019 के चुनाव मे एकजुट होकर एक एक वोट बुथ तक पहुचाने और समाजवादी आंदोलन को मजबुत करने के लिए सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सुची मे सम्मिलित कराने के लि भी निर्देशित किया आज इस समीक्षा बैठक मे मल्हनी अध्यक्ष रामधारी पाल,जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव,महासचिव रामयश यादव,आर.बी.यादव,दिवाकर यादव,सतीश प्रधान,शैलेष मौर्या, इश्वर लाल यादव,गोकुल चौरसिया, विकास यादव,जे.पी.यादव जि.प.सदस्य, राजेश गोपालन ,वेद,राहुल,पप्पु आदि सेक्टर व बुथ के सम्मानित साथी व नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट