झाझा रेफरल अस्पताल की स्थिति जंगलराज जैसी यहाँ पदाधिकारियों के द्वारा बार - बार दिया जा रहा है कर्मियों को धमकी

अगर भ्रष्ट पदाधिकारी के उपर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर एक आंदोलन तय - जनसंघर्ष मोर्चा

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार साब की रिपोर्ट

( जमुई )झाझा ।। रेफरल अस्पताल की सरगर्मी थमी नहीं लगातार जीएनएम के द्वारा आरोप पर आरोप प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक पर लगाती रुक नहीं रही है । जीएनएम सुलेखा कुमारी सिंपी कुमारी सुमित्रा कुमारी से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि बीते दिन हम लोगों के द्वारा जो प्रदर्शन किया गया था ना तो अभी तक हम लोगों की आवाज सुनने के लिए रेफरल अस्पताल की प्रभारी पहुंचे हैं और ऊपर से हम लोगों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि ज्यादा तुम सब हल्लागुल्ला करोगी तो यहां से ट्रांसफर करवा देंगे और जीएनएम के द्वारा यह भी बताया गया है कि किन्ही विधायक द्वारा सीएस को फोन किया गया है और उनके द्वारा दबाव बनवाया गया है कि अगर हम सब आगे कदम उठाती हूं तो हम लोगों का ट्रांसफर करवा दिया जाएगा एवं प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक के द्वारा धमकी भी दिया जा रहा है वही मौके पर ममता दीदी रेखा देवी एवं संजू देवी ने भी साक्ष्य के रूप में बताया कि हम सब लोग प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर के द्वारा भी हम सभी लोगों को धमकी दिया गया है कि अगर तुम सब गवाह दोगी तो तुम सबों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा । वही मौके पर मौजूद समाजसेवी जन संघर्ष मोर्चा के संस्थापक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार अपनी जनता एवं कर्मियों की भलाई के लिए आवाज उठाते हुए दिखे उनसे पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि मुझे सीवील सर्जन से बात हुई है एवं इन सभी मामले की जानकारी मैंने सीएस को भी दिया सीएस के द्वारा बताया गया है कि इस मामला की कड़ी से कड़ी मैं भी निंदा करता हूं और इसकी जांच की जाएगी। उसके बाद कार्रवाई किया जाएगा वहीं विनोद यादव उर्फ फुटल कपार के द्वारा बताया गया कि अगर सीएस के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो मैं 24 घंटे के अंदर जनसंघर्ष मोर्चा के द्वारा रेफरल अस्पताल के विरोध सड़क पर उतर कर प्रर्दशन करने को बाघ्य होगें किसी भी कर्मियों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट