बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया अंग्रेजी माध्यम कम्पोजिटप विद्यालय का लोकार्पण

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

रोहनिया ।। आराजी लाइन  विकासखंड के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के ढढ़ोरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को सुबह 10 बजे  "मेरा गांव कार्यक्रम "के दौरान अंग्रेजी माध्यम   कम्पोजिट विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू व बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर, नारियल तोड़कर व फीता काटकर तथा शीलापट्ट का अनावरण कर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का लोकार्पण किया।

 इस लोकार्पण कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को चंद्रशेखर सिंह, पंकज सिंह तथा कर्नल सुजीत सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ तथा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनय पांडेय ने तथा अध्यक्षता बीएसए जय सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन एबीएसए स्कंद गुप्त ने की।

 यह विद्यालय चंद्रशेखर सिंह सेंट्रल सीड कमेटी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की प्रेरणा एवं एच डी एफ सी एरगो के अधिकारी पीयूष सिंह के अथक प्रयास से एचडीएफसी एरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा कंपनी के सीएसआर पहल से " मेरा गांव कार्यक्रम " के तहत  विकसित किया गया है।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि यह विद्यालय पूरे उत्तर प्रदेश का पहला विद्यालय है। जो सभी सुविधाओं से सुसज्जित हिंदी मीडियम से लेकर इंग्लिश मीडियम तक हो गया है। जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को कंप्यूटर लैब लाइब्रेरी तथा भोजन करने के लिए डाइनिंग टेबल की व्यवस्था किया गया है।सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू ने विद्यालय के लिए मास्क लाइट तथा सड़क  का मरम्मत करवाने  के लिए वादा किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ,सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू ,बीएसए जयसिंह, एबीएसए स्कंद गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह ,कौशलेंद्र सिंह, पंकज सिंह, पीयूष सिंह, शुभम सिंह ,अम्बरीश सिंह भोला, विनय पांडेय ,कर्नल सुजीत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट