धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति नहीं होने देंगे - पप्पू यादव


(पूर्णिया) बैसा ।। प्रखंड के रौटा बाजार में गुरुवार को जन सहयोग समिति व सामाजिक भागीदारी के संयुक्त तत्वाधान में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विशाल प्रदर्शन कार्यक्रम का  किया गया आयोजन । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि देश में जो नागरिकता संशोधन कानून लाया गया है, उससे देश के लोगों के बीच मतभेद पैदा किया जा रहा है। धर्म के आधार पर राजनीति कर यह तानाशाही सरकार देश में बटवारें की राजनीति कर रही है। हमारा भारत विश्व के सभी देशों से बिल्कुल अलग है क्योंकि यह गुलदस्ते की तरह विश्व में यह संदेश देता आ रहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब एक हैं। हमें कोई भी ताकत न तो जुदा कर सकती है और न ही मिटा सकती है। उन्होंने कहा कि ये सीएए और एनआरसी नहीं है, बल्कि ये भारत की सत्ता और सियासत है। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमानों का सवाल खड़ा कर रहे हैं। ये हिंदू और मुसलमान के बीच एक लाइन खीचकर बांटना चाहते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट