फतुहा के कबीर मठ में दही-चुड़ा का आयोजन


बिहार, फतुहा ।। फतुहा में मकर संक्रांति को लेकर स्थानीय कबीर- मठ में दही चुड़ा का आयोजन किया गया। यह आयोजन मठ के महंथ जी ओर से आयोजित किया गया था जिसमें जदयू महासचिव के साथ अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में सभी लोग दही-चुड़ा का लुत्फ उठाते दिखे और प्रसन्नता जाहिर करते हुए डॉ० निहोरा यादव ने कहा कि इस आयोजन में शिरकत कर काफी प्रसन्नता हुई और मैं इसके लिए महंथ जी को धन्यवाद करता हूं। दूसरी ओर मोसिमपुर कुरथा में स्थानीय रूदल पासवान के यहां भी चुड़ा-दही का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनोद माली, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री कृष्णा प्रसाद यादव,जदयू कार्यकारिणी सदस्य मुरारी यादव, जदयू प्रदेश अध्यक्ष रणधीर यादव, जदयू युवा अध्यक्ष राजू यादव एवं अन्य कई लोग शामिल थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट