आज नावाडीह गांव पहुँचे पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र सिंह साथ में नव युवक संध के संयोजक गौरव सिंह राठौड़


 धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट   

जमुई  ।।  जिले के रतनपुर पंचायत अंतर्गत नावाडीह में नीतिश कुमार जी के द्वारा योजनाबद्ध जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के नाम पर तामझाम में हुए करोडो़ रूपया खर्च पूरी तरह से विफल,आव अवाम का आरोप सरकार के नुमाइंदगी करने वाले खानापूर्ति करते नजर आ रहे थे। जबकि जो आहार से पटवन के लिए पानी का निकासी होना है उसे सिर्फ जेसीबी से 100 मीटर के दायरे में साफ कराया गया। जबकि योजना कुछ और कहती है। मुख्यमंत्री जी के आने को लेकर सड़के तो बनी लेकिन महज 4 दिन में 1 फीट नीचे धंस गई। जिस छत के नीचे अधिकारी का ठेहराव हुआ उसे मुख्यमंत्री के जाने के उपरांत तुरंत ही कबाड़ लिया गया। जबकि अगर वह छत यहां रहता तो आम जन को इससे काफी लाभ हासिल होता। मिला जुला के मुख्यमंत्री जी ने यहां आकर सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाया और यही हकीकत है। आज नव युवक संध के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने भी पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के साथ जाकर देखा तो नजारा अजीब था। लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त बना हुआ था। आज एक ही बात  सामने निकल कर आती है कि यह सरकार बेवजह ऐसी योजनाओं को लेकर घूमती फिरती है और हम आम जनता के टैक्स के पैसे को पूरी तरह से दुरुपयोग किया जाता है।श्री नरेंद्र सिंह जी ने सरकार के इस आयोजन को  एक छलावा बताया जो एक कड़वी सच्चाई है। यूवा बेरोजगार किसान मजदूर लाचार यही है सुशासन की सरकार।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट