मैराथन दौड में धोखा धडी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता की रिपोर्ट

वाराणसी ।। हरहुआ बडागाँव थानाक्षेत्र के काशी कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ के प्रांगण में स्वधर्म मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के साथ धोखाधड़ी एवं भगदड़, बवाल के मामले में प्रतिभागियों और पुलिस के द्वारा दर्ज अलग अलग मुकदमों में नामजद आयोजक सहित पांच लोगों को बडागाँव पुलिस ने कल देर शाम गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर प्रतियोगिता में भाग लेने आये विदेशियों का गायब लैपटाप, मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद करते हुए विदेशियों को उनका सामान सुपुर्द कर दिया गया। बताते चले कि कल आयोजित इस मैराथन दौड़ में आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों के साथ मैराथन दौड़ रद्द करने के बाद पुरस्कार वितरण में धोखाधड़ी किया गया जिससे नाराज प्रतिभागियों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इस मामले में प्रतिभागियों ने आयोजक दिनेश सिंह यादव सहित सह आयोजक जितेंद्र, कपिल गिरी, श्यामबली एवं मुकेश यादव तथा एक अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है वहीं उप निरीक्षक अनुराग मिश्र द्वारा भी उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध सेवेन क्रिमिनल ला एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस घटना में मुकदमा दर्ज होते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त सभी आरोपियों को अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए उनके निशान देही पर सात विदेशी एवं दस स्वदेशी धावकों के बैग एव सामान बरामद करते हुये पुलिस विधिक कार्यवाही कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट