राजातालाब तहसील क्षेत्र के रिंग रोड तथा एन एच 2 हाईवे के चौड़ीकरण में प्रभावित काश्तकारों के मुआवजा हेतु भरा गया सी सी फार्म

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

रोहनिया ।। राजातालाब डाक बंगला स्थित कैंप कार्यालय पर राजातालाब तहसीलदार रविशंकर यादव के साथ राजस्व निरीक्षक व संबंधित लेखपाल गण द्वारा राजातालाब तहसील क्षेत्र में रिंग रोड तथा हाईवे एनएच 2 के चौड़ीकरण में प्रभावित काश्तकारों के भूमि व मकान प्रतिकर मुआवजा के लिए सी सी फार्म भरा गया। राजातालाब तहसीलदार रविशंकर यादव ने बताया कि रिंग रोड के प्रभावित गांव रखौना, मेहंदीगंज,हरपुर, गंजारी,हरसोस,कुरौना, गोपीपुर,परमपुर, सजोई, लोहरापुर,हरदासपुर, खालिसपुर,विट्ठलपुर इत्यादि रिंग रोड के प्रभावित गांवो के तथा एनएच 2 हाइवे के किनारे राजातालाब में स्थित पुलिस चौकी तथा डाक बंगला व प्राथमिक विद्यालय सहित,कचनार,भिखारीपुर, मेहंदीगंज, रखौना,चित्रसेनपुर खालिसपुर,कोसड़ा,गौर मधुकरशाहपुर, बिहड़ा,ठठरा इत्यादि प्रभावित गांवों के प्रभावित काश्तकारों के भूमि व मकान के मुआवजा के लिए सीसी फार्म भरा गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट