सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम राजातालाब ने राजपुर गांव के लेखपाल को 24 घण्टे के अन्दर वरासत करने का दिया निर्देश 

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

रोहनिया ।। राजातालाब तहसील पर मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य राजस्व अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी तथा एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह व एसपीआरए मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने आए हुए लोगो का फरियाद सुना।संपूर्ण समाधान में 176 एप्लीकेशन पड़े।जिसमें से सिर्फ चार एप्लीकेशन का मौके पर निस्तारण किया गया।मिर्जामुराद थाना क्षेत्र राजपुर गांव की निवासिनी नैता जायसवाल ने अपने पति तथा सास के मृत्यु के तीन चार महीने बाद भी लेखपाल द्वारा वरासत न करने की शिकायत पर एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के लेखपाल उत्तम कुमार रवानी को 24 घंटे के अंदर वरासत करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रमुख रूप से सीआरओ अनिल कुमार त्रिपाठी, एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह,तहसील दार रविशंकर यादव,एसपीआरए मार्तण्ड प्रकाश सिंह,बीडीओ आराजी लाइन प्रभाकर सिंह, बीडीओ सेवापुरी सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित हर विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट