गोवंश की सुपुर्दगी कराने पर ही होगा वेतन का भुगतान 

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खंण्ड में पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायको की बैठक सम्पन्न हुई ।

विकास खण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी  ने सभी पंचायत सचिवों को आगाह किया कि सभी सचिव कम से कम पांच गोवंश की ग्रामीणों को सुपुर्दगी कराना सुनिश्चित करें अन्यथा फरवरी माह का वेतन देय नहीं होगा 65 के सापेक्ष 28 मुख्यमंत्री आवास अपूर्ण होने की स्थिति पर खंड विकास अधिकारी बिफर उठे और एक सप्ताह के अंदर  मुख्यमंत्री आवास पूर्ण न कराने पर संबंधित सचिवों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी ।

वही अधूरे आंगनबाडी केंद्रो को जल्द से जल्द  पूर्ण करने तथा नये प्रस्तावित केंद्रो का कार्य नींव स्तर से आगे  प्रारंभ करने के लिए संबंधित सचिवों को चेतावनी दिया बैठक में एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ पंचायत गुलाब सिंह ,एपीओ मनरेगा दिलीप दूबे, लेखाकार सौमित्रदास, आवास लिपिक शेर सिंह, संजय गुप्ता, मिथिलेश श्रीवास्तव, सुनिधि त्रिपाठी, रत्नशंकर पांडेय,वीरेन्द्र कुमार, अजय सिंह, बीना सोनकर, इन्द्रेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट