विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरहुआ ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के सराय काजी गांव में विवाहिता सुनीता देवी 28 वर्षीय ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चे के चिल्लाने पर घर वाले पहुंचे और देखकर सन्न  रह गए।

घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस व उसके मायके वालों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और कब्जे में लिया।परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची को दुध पिलाने की बात पर सास से हल्की तू तू मैं मैं हुआ था। विवाहिता के पति सभाजीत के अनुसार घर मे कोई कलह नही था। ऐसा क्यों किया मैं खुद ही नहीं जान पा रहा हूँ।परिजन भी इस घटना से चिन्तित  है। विवाहिता को दो वर्ष की पुत्री है। पुलिस ने डेडबाडी को पोस्ट माटम के लिए भेजवा दिया।वही  विवाहिता के पिता बलिराम पटेल निवासी पूरे,कछवा थाना मिर्जामुराद को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर  मुकदमा दर्ज कराया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट