ड्रेस पाने पर खुश हुए बच्चे

भदोही । जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय पाली बिन्द बस्ती में आज स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रोत्साहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी की मौजूदगी में ड्रेस वितरण किया गया। जिला प्रोत्साहन विभाग के कर्मचारी व अध्यापक ने बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया। उन्होने ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए हर संभव मदद कर रही है। बच्चों को सरकार कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर फायदा उठाते बेहतर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। वहीं स्कूल अध्यापक ने बताया कि 106 बालक व बालिकाओं को ड्रेस का वितरण किया गया है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति देख कर बहुत ही खुश हुए, और कहा कि बच्चो की नामांकन और बढ़ाये और शिक्षा मानक व गुणवत्तायुक्त रूप बेहतर बनाये। जहां उन्होंने कक्षा आठ के बच्चों को सामान्य ज्ञान व गणित पढ़ाया। उन्होंने सवाल भी पूछे। उन्होने ने विद्यालय में कक्षा व विद्यालय परिसर का अवलोकन कर साफ-सफाई और एमडीएम का जायजा लिया। वहीं शिक्षकों को ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन की सलाह दी। कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। ड्रेस मानक के अनुरूप पाया गया, तथा शिक्षा गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप पाया गया। 

इस अवसर पर अध्यापक राजशेखर विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक अख्तर अहमद, एवं समस्त स्टापगण एवं ग्राम प्रधान बच्चे रहे


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट