ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

रोहनिया ।। बसंत पंचमी के अवसर पर बृहस्पतिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना कर सरस्वती पूजा मनाया गया।जिसके दौरान मोहनसराय प्राथमिक विद्यालय पर जय मां सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष राजाराम यादव, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, सहयोगी नितेश, गोविंद ,धर्मेन्द्र, सनी गुप्ता, सीताराम यादव, बृजेश यादव, अनुराग, रामू गुप्ता,पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यगणो के सहयोग से स्थापित मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गयी। इसके अलावा रोहनिया,दरेखू, शहावाबाद,अखरी,अमरा गंगापुर,राजातालाब,बिरभानपुर, कनेरी,बसंत पट्टी,काशीपुर,जगरदेवपुर इत्यादि गांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया। इसके अलावा भजन कीर्तन के साथ साथ देवी जागरण व बिरहा कार्यक्रम में पचरा देवी गीत ,व भक्ति गीत की प्रस्तुति भी की गयी ।इसके अलावा जगह-जगह भंडारा का भी आयोजन किया गया। तथा मनमोहक झालर बत्तियां भी सजाई गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट