बहुजन पार्टी की मीटिंग सम्पन्न

भदोही । गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में  भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर बैरीबीसा में बूथ/सेक्टर गठन की समीक्षा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगन्नाथ पाल मुख्य जोन इन्चार्ज इलाहाबाद/ मिर्जापुर मण्डल रहे जिसकी अध्यक्षता पं. मोके यादव  प्रभारी ज्ञानपुर ने किया और संचालक जयप्रकाश चौधरी ने किया विशिष्ठ अतिथि कमलाशंकर राव भी रहे इस मौके पर धर्मेन्द्र गौतम,देवराज,पंचलाल पासी,रोहित यादव,नानक विश्वकर्मा, घनस्याम गौतम,रमाशंकर, इंद्रमणि प्रजापति झल्लर भारतीय, फूलचंद,जितनारायन यादव,गुरु प्रसाद यादव,आदि रहे मुख्य अतिथि पाल ने कहा कि भारतीय जनता कहती है कि रामराज प्रदेश में चल रहा है लेकिन आये दिन रोज लूट, डकैती, छिनैती, बलात्कार बड़े पैमाने पर हो रही है भाईचारा पुरी तरह खत्म कर दिया गया है खून दान देने में कोई जाति धर्म नही पूछा जाता है उसका बिना पूछे प्रयोग किया जाता है तब हमलोग क्यो फालतू बातो में आकर अपना समय बर्बाद कर रहे है अंत मे मो के यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट