डंफर की चपेट आये बाइक सवार की मौत आक्रोशित लोगों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

रिपोर्ट- नरेंद्र दुबे 

गोपीगंज ।। भदोही आदर्श कोतवाली  क्षेत्र के लाला नगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को अपराह्न डम्फर से कुचल जाने से बाइक सवार दिलीप कुमार यादव उर्फ पप्पू 35 की मौत हो गई |घटना से आक्रोशित ग्रमीणो ने राजमार्ग जाम कर दिया | मौके पर पहुचे  क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कालू सिंह व औराई लेखराज सिंह ने समझा बुझा कर जाम समाप्त करा दिया | पांच भाइयों में दूसरे नंबर का दिलीप मुंबई में काम करते थे | दो माह पूर्व मुम्बई से घर आये थे |

थाना क्षेत्र के माधो पुर निवासी  राजबली यादव के दूसरे पुत्र दिलीप बाइक से लाला नगर आ रहे थे| नव निर्मित टोल प्लाजा के पास सड़क निर्माण मे लगे डम्फर की चपेट में आ गए | बाइक सहित डम्फर के नीचे चले जाने से गंभीर रुप से घायल हो गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई | घटना की जानकारी लगते हैं बड़ी संख्या मे गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये | शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया | घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गोपीगंज औराई पुलिस के साथ  क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कालू सिंह क्षेत्राधिकारी औराई लेखराज सिंह कोतवाल कृष्णानंद राय भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए|ग्रामीणो को समझने बुझा कर पुलिस ने जाम समाप्त करा दिया | लगभग एक घंटे तक चले जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई | पांच भाइयों मे दूसरे नम्बर दिलीप कुमार मुम्बई में रहकर काम करते थे वह दो माह पूर्व घर आये थे | दिलीप कुमार की असामयिक मौत से परिवार मे कोहराम मच गया | पत्नी के साथ पूरे परिवार के करुण क्रंदन से मौके पर जुटी भीड़ की आखे नम हो गई | गांव के लोगों ने बताया की उनके दो छोटे छोटे बच्चे है | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही डंपर एवं बाइक को थाने ले आई वही तो कानूनी प्रक्रिया चल रही है समाचार लिखे जाने का

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट