पालीथीन पुर्ण रुप से बन्द हो-जिलाधिकारी भदोही

भदोही । जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन/सरकार द्वारा प्रतिबन्धित प्लास्टिक/पॉलीथीन के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। पर्यावरण की शुद्धता एवं जन स्वास्थ्य पर
पड़ने वाले इनके गम्भीर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत विभिन्न जनजागरण कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर एवं अन्य आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए इसकों पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि विद्यालय परिसर एवं विद्यालय की कैंटीन में प्रतिबन्धित प्लास्टिक/पॉलीथीन के किसी भी रूप यथा-झिल्ली गिलास, कप, प्लेट आदि का उनके विद्यालयो में किसी भी दशा में उपयोग न किया जाय। उक्त
सामग्री के विकल्प के रूप में कुल्हड़ तथा मिट्टी से बने बर्तनों एवं कैरी बैग के रूप में कागज एवं कपड़े के बैग को उपयोग में लाया जाये।
         उन्होनें कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक/पॉलीथीन का विद्यार्थियों द्वारा स्वयं उपयोग न किये जाने व साथ ही अपने परिजनों व अन्य लोगों को भी इसके प्रयोग से रोकने के दृष्टिगत विद्यालय में प्रातः की वंदना के उपरांत विद्यार्थियों को इस हेतु जागरूक करने का कार्यक्रम विद्यालय की दिनचर्या में सम्मिलित कर लिया जाय। अपने विद्यालय परिसर, आवास, निवास स्थान एवं आसपास के वातावरण को प्रतिबन्धित प्लास्टिक/पॉलीथीन से मुक्त
रखेगे तथा इस आशय का प्रमाण पत्र बीएसए व डीआईओएस के कार्यालय में उपलब्ध करायेगे साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिया कि
अपने-अपने कार्यालयो में इसका शत्-प्रतिशत अनुपालन कराये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट